सुनहरी यादों को लेकर लौटे NMCH एलुमनाई, प्रथम बैच के छात्रों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।
Patna,आशीष : नालंदा मेडिकल कॉलेज के 24 वें एलुमनाई मीट में रविवार को बिहार के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्र और विदेश से चिकित्सकों का दल राजधानी पटना पहुंचा। यह वह चिकित्सक है जो नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं। 1969 से लेकर अब तक के छात्र इस इस मीट में शामिल हुए।