SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 25, 2025 3:11 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक युग को कहता है अलविदा”-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।-धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर नहीं झुकाया, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन।

संसद भवन के भीतर से 20 जोड़ी जूते गायब ,होने लगी जूतम-पैजार! स्पीकर ने जताई चिंता।

Share This News

Screenshot 2024 04 22 140037

Pakistan: दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान के दिन आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब लोग जूते भी चुराने लगे हैं वो भी अति सुरक्षित माना जाने वाला संसद भवन परिसर से। दरअसल पाकिस्तान के संसद भवन (नेशनल असेंबली) के अंदर मस्जिद से जूते चोरी होने की एक चौंकाने वाली खबर सामने आने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल, मस्जिद के बाहर से 20 जोड़ी जूते रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इसे देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। बताया गया कि मस्जिद से जूते गायब होने के बाद संसद के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अब सुरक्षा विभाग से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है।

मस्जिद में चल रहा था नमाज, बाहर जूते गायब
यह घटना शुक्रवार की नमाज के बाद की है। नमाज के दौरान नेशनल असेंबली के सदस्य, पत्रकार, संसदीय कर्मचारी समेत कई अन्य नमाजी मस्जिद में मौजूद थे। जब तक वे नमाज पढ़कर बाहर निकलते उनमें से कई लोगों के जूते गायब हो चुके थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जब मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे, उसी दौरान चोर ने मौका पाकर 20 से अधिक जोड़ी जूते गायब कर दिए।

नमाज पढ़कर जब सांसद और पत्रकार बाहर निकले तब उन्होंने जो नजारा देखा, उसे देखकर वे चौंक गए। उनमे से अधिकांश के जूते गायब थे। जूते गायब होने पर कई लोगों ने हंगामा भी किया। इस दौरान उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। ऐसे में उन्हें नंगे पैर ही वापस लौटना पड़ा।

स्पीकर ने सुरक्षा चूक पर जताई चिंता
घटना के बाद नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने सुरक्षा चूक पर गंभीर चिंता जताई है। सूत्रों के अनुसार, जब चोरी हुई, उस समय सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे। इस घटना को लेकर अब कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

“बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन: फिल्म जगत एक

मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क:  भारतीय सिनेमा के महानायक और ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहलाने वाले धर्मेंद्र का.

धर्म की रक्षा के लिए शीश दिया- मगर सिर

New Delhi/ Historical Desk: आज की दोड़-भाग और आधुनिक जीवनशैली में हम.

पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली

सिर्फ कानून नहीं, जनता का भरोसा है” — थाना प्रभारी संजय कुमार.