Headlines
* Waqf Amendment Bill आज होगा पेश।
* लोकसभा में आज राज्यसभा में कल होगा पेश।
* विपक्ष का होगा जोरदार विरोध।
New Delhi,R.Kumar: केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अब से कुछ ही देर मेंं लोकसभा में वक्फ बिल पेश करने जा रही है। यह बिल दोपहर 12 बजे पेश किया जाना है। बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि विधेयक के समर्थन में राजग के सभी दल पूरी तरह एकजुट हैं। यहां तक कि उन्होंने विपक्ष के भी कई सांसदों का समर्थन प्राप्त होने का दावा किया। रिजिजू ने बताया कि 12 बजे प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद वह विधेयक पेश करेंगे।
इस दौरान पक्ष और विपक्ष के नेता बिल को लेकर आमने सामने आ गए हैं। इस बीच एनडीए सरकार ने सहयोगी दलों के कई सुझावों को बिल में शामिल किया है। बिल को लेकर सियासत भी गरमा गई और पक्ष-विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
जदयू-टीडीपी सरकार के साथ
वक्फ बिल को लेकर सत्तारूढ़ NDA के प्रमुख सहयोगी जनता दल यूनाइटेड एवं तेलुगु देसम पार्टी समेत अन्य पार्टियां भी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी हैं और विधेयक के समर्थन में मतदान करने का मन बनाया है। सदन में सत्ता पक्ष की पास संख्या भी पर्याप्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधेयक को दोनों सदनों में बिल आसानी से पारित करा लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता विधेयक पर चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
विपक्ष कर सकता है वॉकआउट
BJP का दावा है कि इनमें से भी अधिकतर का समर्थन उसे हासिल है। देखना रोचक होगा कि विपक्षी दलों में संख्या कितनी पहुंचती है क्योंकि माना जा रहा है कि विपक्ष के कुछ सदस्य सदन से वॉकआउट कर सकते हैं। विधेयक पेश करने की सरकार की घोषणा के बाद विपक्षी नेताओं ने मंगलवार शाम संसद भवन में एक बैठक की।
व्हिप जारी
आइएनडीआइए के दलों ने संयुक्त बैठक के बाद कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के विभाजनकारी एजेंडे को परास्त करने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट है। कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने अपने सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी कर दिया है।