Shivhar, Harikant Gupta: 18वीं लोकसभा का चुनाव शनिवार, सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान। इसकी जानकारी शिवहर के डीएम और एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी। नवाब हाई स्कूल के नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करते हुए कहा है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में शिवहर संसदीय सीट के लिए कल 25 मई 2024 को सुबह 7:00 से 6:00 बजे अपराह्न तक मतदान होगा।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा है कि 12 जोनल दंडाधिकारी तथा पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अंतर जिला बॉर्डर को सील कर दिया गया है।इलेक्शन बूथ मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर स्थापित करने का निर्देशित किया गया है। मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अधिकृत व्यक्ति को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।
120 मतदान केंद्रों पर पदार्नशी महिलाओं की पहचान हेतु कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला में कुल 120 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग कराया जा रहा है। 84 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी आदर्श मतदान केंद्र पीडब्लूयडी संचालित मतदान केंद्र महिला संचालित मतदान केंद्र युवा संचालित मतदान केंद्रों पर वीडियो की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सहित पीठासीन पदाधिकारीयों व कर्मियों को निर्देशित किया है।