Vaishno Devi Landslide: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों पर बने माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बड़ी घटना घटी है। यात्रा मार्ग पर मंगलवार दोपहर को भूस्खलन हुआ है। इसकी चपेट में आकर 5 लोगों की मौत कि खबर है वहीं 14 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं।लगातार बारिश की वजह से यह हादसा हुआ।
यात्रा स्थगित
इस घटना के बाद वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को रोक दिया गया है। मौके पर बचाव कार्य जारी है और अधिकारियों ने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर यात्रा पहले ही रोक दी गई थी। भारी बारिश के कारण पुराने मार्ग पर भी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
अर्धकुंवारी स्थित हुआ भूस्खलन
वहां के अधिकारियों ने बताया है कि भूस्खलन अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। यह घटना दोपहर लगभग 3 बजे घटी है। यह घटना पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर हुई है। आपको बता दें कि यह रास्ता 12 किलोमीटर लंबा है और घुमावदार है। भूस्खलन रास्ते के लगभग आधे हिस्से पर हुआ। इस बीच जम्मू रेलवे ने कटरा से चलने वाली 10 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे का यह फैसला स्थिति सामान्य होने तक लागू रह सकता है।