Jamshedpur, News Desk: टाटा स्टील ने अपने यहां बहाली निकाली है। इसके तहत कलिंगनगर के लिए जूनियर इंजीनियर-1 (डी-1 ग्रेड) में बहाली होनी है। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकनिकल, प्रोडक्शन या मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग में किसी भी एआइसीटीइ या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों के अलावा आरडी टाटा टेक्नीकल सेंटर जमशेदपुर या जेएन टाटा टेक्नीकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर सेंटर से इलेक्ट्रोनिक्स, मेटाट्रोनिक्स ब्रांच से पूर्णकालिक तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद 1 मई 2024 को अप्रेंटिसशिप अवधि को छोड़कर तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है। स्टील प्लांट में कार्य अनुभव वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। डिप्लोमा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत तथा एससी-एसटी के लिए 50 प्रतिशत होना जरुरी है, जबकि जन्मतिथि 1 मई 1984 से 1 मई 2006 के पहले होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी टाटा स्टील के इंटरनेट या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। चयन परीक्षा की तिथि दिये गये पोर्टल पर देखते रहने को कहा गया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी होने के बाद इंटरव्यू होगा। मेडिकल फीट होने पर अंतिम रूप से चयनित होंगे। चयन में महिला और ओडिशा डोमिसाइल को प्राथमिकता दी जाएगी। टाटा स्टील या समूह के किसी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी को एनओसी लेना अनिवार्य है।
जानिए क्या होगा वेतन?
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति डी-1 ग्रेड में 5.6 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी के साथ बेसिक सैलरी 17,530 रुपये प्रतिमाह होगा। चार साल या इससे अधिक कार्य अनुभव होने पर नियमानुसार अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा। ऐसे में जिनको रोजगार चाहिए और जो इस पद के लिए योग्य हैं वो आवेदन कर सकते हैं।