“हां मैं पासवान हूं”, दबंगई ऐसी कि… उसकी आंखें फोड़ दूं, कांग्रेस नेता आदित्य पासवान का बयान।
Patna: देश में आजकल चुनावी फिजा है। हर तरफ बयानों के तीर चल रहै हैं। बातें ऐसी हो रही है जैसे महाभारत। इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आदित्य पासवान ने लंबा चौड़ा आर्टिकल जारी किया है। जिसमें उन्होंने पासवान जाति का पूरा इतिहास,अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र का जिक्र किया है।