‘Bowlers की खोज’ ट्रायल का दूसरा चरण 16 मई को पटना में, सलिल अंकोला और कार्सन मुख्य भूमिका में आएंगे नज़र।
Patna: BCA पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित “Bowlers की खोज” ट्रायल कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन 16 मई 2025 को पटना के ऐतिहासिक मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेशभर से आए हजारों गेंदबाजों में से चयनित लगभग 400 से अधिक खिलाड़ियों को इस निर्णायक चरण में आमंत्रित किया गया