SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 22, 2024 9:45 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए दिनेश राय ने किया नामांकन, मिल रहा अधिवक्ताओं का समर्थन-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में विधि विधान से हुआ भव्य शुभारंभ-मऊ: स्व. जवाहर लाल पाण्डेय एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जिले के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर 31वां सफल सीजर ऑपरेशन-सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित

Share This News
  • रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई संगोष्ठी
  • डॉ खत्री की याद में हुई शोक सभा, पत्नी और पुत्र ने लगाया खत्री वट

मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन के तत्वावधान में रविवार को मऊ महादेव मंदिर तमसा तट के किनारे पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ और नदी बचाओ उद्देश्य को लेकर आजीवन प्रतिदिन एक पौधरोपण को संकल्पित पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव जी के सौजन्य से तमसा नदी मऊ के तट पर “चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता” एवं “नदी एवं जल संरक्षण” विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। इसमें चित्रकला जूनियर स्तर में प्रथम जाह्नवी, द्वितीय द्विवांशी बरनवाल, तृतीय रश्मि चौरसिया, सीनियर में समूह शीतल यादव, द्वितीय सूरज साहनी, तृतीय अर्शी बानो, रंगोली जूनियर स्तर प्रथम समूह प्राची श्रीवास्तव, द्वितीय समूह वैष्णवी द्विवेदी, तृतीय समूह पायल, सीनियर में प्रथम समूह पल्लवी गौतम, द्वितीय सृष्टि ने स्थान प्राप्त किया।Img 20241117 Wa0039

तमसा तट पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष और रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ.एससी तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, डॉ. रामविलास भारती एवं समस्त अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम, कलम, घड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।Img 20241117 Wa0037

यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए

मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्त धरोहर है। इसका संरक्षण करना अपने जीवन का संरक्षण करना है। अपने घरों से पानी की बचत करें और अपव्वय होने से बचे। जो पौधे लगाएं उसे अंत तक संरक्षित रखें। अध्यक्षीय संबोधन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जो पेड़ लगाएं, उसे बचाने की भी जिम्मेदारी हम सभी की है। गोल्ड मेडलिस्ट एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि नदियों और जल को प्रदूषित होने से बचाएं और प्रकृति के अनुसार आचरण करने का प्रयास करें। प्रकृति मानव भेद नहीं करती है, इसलिए हमें भी प्रकृति के साथ अन्याय करने से बचना चाहिए। Img 20241117 Wa0031

डॉ.तेजभान ने कहा कि नदियों को दूषित होने से बचाएं। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच.एन.सिंह ने कहा कि जीवन में पेड अवश्य लगाएं। नीलम सराफ ने कहा कि हमें पेड़ पौधों के कर्ज को नहीं भूलना चाहिए।

इनरव्हील की अध्यक्ष मीणा लाल श्रीवास्तव एवं सचिव ज्योति सिंह ने पर्यावरण बचाने की जरूरत पर बल दिया। पूर्व सचिन सचिंद्र सिंह ने भी कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण एक चुनौती बन रही है। क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब ने कहा कि मौजूदा समय में पानी और हवा के लिए हमें गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। तमसा नदी के किनारे घाट पर आयोजित कार्यक्रम में नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।

Img 20241117 Wa0035

अंत में उपस्थित जनसमूह 

द्वारा रोटरी क्लब मऊ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय डॉ एसएन खत्री के प्रति दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। तदोपरांत डॉक्टर खत्री की धर्मपत्नी आशा खत्री एवं उनके पुत्र डॉ शांतनु ने परिसर में डॉक्टर खत्री वट लगाया। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आजीवन पर्यावरण संरक्षण एवं आजीवन पेड़ लगाने की बात कही।Img 20241117 Wa0028

कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नदियों और जल संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य बताया। संचालन बृजेश यादव ने किया।Img 20241117 Wa0026

इस अवसर पर अंजनी सिंह, डॉ एके सिंह डॉ. खालिद डॉ.मृत्युंजय, डॉ.नागेंद्र सिंह, सौरभ बरनवाल, अंजनी सिंह, डॉ.तेजभान, अरबाज खान, पवन कुमार गुप्ता ,पूजा राय,सावित्री, शालिनी यादव, आभा त्रिपाठी, अनीता यादव, मंजू चौरसिया, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

Spot TV Desk, Edited by Umashankar Upadhyay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए

प्रमोद सिंह पालीवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय और पंचानन वर्मा भी चुनावी मैदान में.

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका

New Delhi: प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे।.

नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में

मिल का संचालन किसानों के लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण – दारा.