- एसडीएम राजेश अग्रवाल ने की बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक
- एसडीएम ने बैंक प्रबंधकों से 50 बड़े बकायेदारों की सूची की तलब
- बैंक प्रबंधकों व राजस्व अमीनों को ऋण वसूली में सहयोग करने का निर्देश
घोसी/ आफताब। राजस्व विभाग ने वसूली को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को एसडीएम राजेश अग्रवाल ने राजस्व अमीनों व बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में बैंक प्रबंधकों व राजस्व अमीनों को ऋण वसूली में सहयोग करने के निर्देश दिए साथ ही बैंक प्रबंधकों को राजस्व वसूली में अमीनों को सहयोग करने की भी एसडीएम द्वारा अपील की गई।
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने समस्त प्रबंधकों से 50 बड़े बकायेदारों की सूची तलब की है ताकि एक अभियान चलाकर अक्टूबर माह में ₹1 करोड़ की वसूली की जा सके। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बैंक प्रबंधकों को उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में त्वरित गति से निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम राजेश अग्रवाल ने घोसी नगर और तहसील के सौंदर्यीकरण में भी बैंको की सहभागिता के लिए अनुरोध किया जिसपर सभी ने सहमति भी दी।
बैठक में घोसी तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, सहायक राजस्व लेखाकार, समेत समस्त संग्रह अमीन मौजूद रहे।