
घोसी, मऊ। घोसी के सीताकुंड के पास स्थित एमएसएम पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह एवं समाजसेवी आक़िब सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन की ओर से मैनेजर मोहम्मद इस्माइल ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहिम एवं वाइस प्रिंसिपल लुकमान खान भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 5 के छात्र तहजीबुल आरफीन ने जेसीबी मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 10 के मोशर्रफ जवाद ने स्मार्ट सिटी मॉडल के माध्यम से आधुनिक शहरी विकास की अवधारणा समझाई। कक्षा 3 की छात्रा एमन ने ब्रेन मॉडल प्रस्तुत कर मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को सरल तरीके से दर्शाया।
कक्षा 7 की आमीना ने वाटर साइकिल और अयाना ने पॉल्यूशन पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 8 के मोब्ब्शिर, कैफ और हफिज़ ने कार्बन शुद्धिकरण पर मॉडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं कक्षा 9 के हिमांशु आदित्य और हंजला ने चंद्रयान-3 पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों को दर्शाया।
प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं किशन, अशरा, सनोवर, आदिति तिवारी, आकांक्षा, रूबी वर्मा, सुमायला, शमायला, मरियम, इस्माविया, शहाना, लायबा खान, नसीबा, तमन्ना और इरम खान का विशेष योगदान रहा।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

