SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
October 22, 2025 10:28 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.

मऊ : तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

Share This News
  • आयुर्वेद औषधि के रूप में नौनिहालों को दिए 60 तुलसी पौधा
  • एक स्वर में बच्चे बोले – अपने घर के गमले में लगाएंगे तुलसी Img 20240802 Wa0019

मऊ। ताने-बाने की बुनकर नगरी स्थित पवित्र तमसा नदी तट के किनारे बंधा रोड स्थित हेवेन चिल्ड्रेन स्कूल में रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को तुलसी के साथ पौधे प्रदान किए गए। तदोपरांत तमसा नदी के बन्धे पर रोटेरियंस ने तकरीबन 75 पौधरोपण किया। यहां पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का भी इंतजाम सुनिश्चित किया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के साथ मऊ लाइव जागरूकता टीम ने भी पौधरोपण में सहभाग किया। स्कूल में बच्चों में आयुर्वेद औषधि के रूप में 60 से अधिक तुलसी के पौधे का वितरण रोटेरियन बंधुओं द्वारा किया गया।

वहीं स्कूल के बाहर तमसा नदी तट पर बंधा रोड पर क्लब के सदस्यों द्वारा 75 पौधरोपण भी किया गया। यहां पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का भी इंतजाम किया गया ताकि पौधे जीवन पर्यंत बड़े और मजबूत हो सके।Img 20240802 Wa0018

इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवम पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा.एससी तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। अगर आज हमने ये कार्य किया तो आने वाली पीढ़ी को हम एक सुंदर वातावरण प्रदान कर सकेंगे। वहीं क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा.एच एन सिंह ने भी क्लब के पौधरोपण कार्य की सराहना किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि क्लब लगातार पर्यावरण जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। क्लब द्वारा कार्यक्रम में लोगों को पौधों का वितरण और पौधरोपण किया जा रहा है। संचालन करते हुए सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दौरान में पर्यावरण का संरक्षण करना बहुत ही कठिन कार्य है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम संयोजक डा.एके सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार पौधरोपण कार्यक्रम होते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य मेराज अहमद, मऊ लाइव के नेहाल अहसन, अबरारअली, डा.असगर अली, डा.असलम, डा.एके मिश्रा, डा.एस खालिद, प्रतीक जायसवाल, सचिन्द्र सिंह, मनीष तानवानी, अमित तानवानी, कल्याण सिंह, अशोक मौर्य, आशीष सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।Img 20240802 Wa0020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

धनतेरस की शाम बरतें सावधानियां नहीं तो हो सकती

Dhanteras 2025: SPOT TV DESK: हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी.

DG CISF Visits Patna to Meet Injured CISF Personnel

New Delhi: Director General CISF, Shri Praveer Ranjan , visited Patna today.

Prashant Kishore मुद्दों की राजनीति से बदलेंगे खेल, बिहार

Patna, Rajesh Kumar: बिहार की सियासत जहां अब तक जाति, धर्म और.