Patna: जदयू मीडिया पैनलिस्ट डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने राजद द्वारा जारी घोषणा पत्र को अपरिपक्व पत्र करार देते हुए कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की राजनीतिक अपरिपक्वता इस घोषणा पत्र में दर्शाता है की उन्हें अभी भी राजनीतिक सोंच निम्न स्तर का है।कहा की एक साल में एक करोड़ की नौकरी देने का वादा कितना हास्यपद है।
23 सीटों पर चुनाव लड़नेवाला दल राजद देश के लिए चुनावी घोषणा कर रही है जो अपने आप हास्यपद है।कांग्रेस और सहयोगी दलों को छोड़कर अकेले राजद के द्वारा चुनावी घोषणा करना यह दर्शाता है की इस महागठबंधन में कितना समन्वय है।पांडेय ने कहा कि महागठबंधन के पास चुनाव में न कोई विजन है, न कोई रीजन,आउट ऑफ सीजन है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ लोकलुभावन वादा कर रहे हैं। जो आज की स्थिति में किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है।उन्हें पता है की राजद बिहार में जीरो पर आउट होनेवाली है। इसलिए इस घोषणा का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि इसे पूरा करने का मौका ही नहीं आयेगा।