HIGHLIGHTS
- आज 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का पहला दिन।
- पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे का किया अभिवादन।
- सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।
New Delhi, R.Kumar: 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का रविवार को पहला दिन था। लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त होने तक सदन को चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब के हाथों में है। पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने सबसे पहले शपथ ली। इसमें सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था। मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। राजनीतिक मंच से पीएम मोदी के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी मोदी की तरफ हाथ जोड़े दिखाई दिए। उनके हाथ में संविधान की कॉपी भी थी। उनके साथ बगल की सीट पर बैठे कन्नौज से सांसद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया।
PM Modi और Rahul Gandhi ने एक दूसरे का किया अभिवादन
18वीं लोकसभा में रविवार को भारी हंगामे और प्रोटेम स्पीकर के विरोध के बीच एक स्वस्थ सियासत की भी झलक देखने को मिली। दरअसल मौका था सांसदों के शपथ ग्रहण का, पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के रूप में शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पंक्ति में आगे बैठे रायबरेली से एमपी राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल गांधी भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से पीएम मोदी का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। सदन के अंदर से आई यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है। तस्वीर में एक और चीज थी जिसे एक बार में आप न देख पाएं हों। राहुल गांधी जब मोदी का अभिवादन कर रहे थे, तब उनके हाथ में संविधान की कॉपी भी थी। ये राहुल गांधी का मोदी को एक तरह से जवाब भी था।
रायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस बार के लोकसबा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सांसद चुनकर आए हैं। हालांकि उन्होंने सदन की कार्यवाही से पहले वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया था। वायनाड से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। वहीं उनके बगल में बैठे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। आज की जोड़ी देखने के बाद इतना तो तय हो गया कि अब सदन के अंदर भी नजरा बदला बदला सा दिखेगा औऱ विपक्ष आक्रामक होगा। आपको बता दें कि यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है।