SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
April 27, 2025 5:10 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग।-भीषण गर्मी में बच्चों की ज़िंदगी खतरे में! सरगुजा NSUI ने उठाई आवाज़, स्कूलों को अविलंब बंद करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-अंबिकापुर में महापौर कप की धूम: नगर निगम के 48 वार्डों के खिलाड़ियों के बीच रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ने मचाया धमाल-श्री राम सेवा के संरक्षक श्री प्रकाश साहू के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र बनी आदि योगी की झांकी-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।-नहीं रहे 'भारत कुमार', 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।

Ratan Tata के बाद Noel Tata बने Tata Tusts के नए Chairman, जानिए कौन हैं नोएल टाटा?

Share This News

Noel Tata 1

HIGHLIGHTS

  • Noel Tata बने Tata Tusts के नए अध्यक्ष।
  • रतन टाटा के सौतेले भाई हैं Noel Tata.
  • बेहतर रणनीतिकार हैं Noel Tata.

Mumbai, Business Desk:अब नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट्स की कमान संभालेंगे। बुधवार को रतन टाटा के निधन के बाद शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक में रतन टाटा के सौतेले भाई Noel Tata को Tata Tusts का नया चेयरमैन चुना गया। बैठक में ये फैसला सभी के सहमति से लिया गया है। इसके तहत नोएल को टाटा समूह के दो सबसे महत्वपूर्ण धर्मार्थ संस्‍थाओं सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है। ये पहले इन संस्‍थाओं में ट्रस्‍टी के तौर पर शामिल थे। अब इन्‍हें टाटा ट्रस्‍ट का चेयरमैन नियुक्‍त कर दिया गया है।

र‍तन टाटा की थी मुख्य भूमिका

टाटा ट्रस्‍ट को बनाने में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी रतन टाटा ने। टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी TATA Sons में टाटा ट्रस्‍ट की एक बड़ी हिस्‍सेदारी है। इसमें करीब 66 फीसदी की हिस्‍सेदारी है। टाटा ट्रस्‍ट के तहत ही Tata Group संचालित है। ये ट्रस्‍ट परोपकारी पहल और शासन की देखरेख के लिए काम करता है। अब इसकी जिम्मेदारी नोएल टाटा के कंधे पर आ गई है।

रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं नोएल 
Noel Tata ने पढ़ाई ससेक्स यूनिवर्सिटी, यूके और INSEAD में इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (IEP) से की है। नोएल टाटा को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें चेयरमैन और सर रतन टाटा ट्रस्ट के 6वें चेयरमैन के तौर पर चुना गया है। नोएल को उनके रणनीतिक कौशल और समूह के विजन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

कई जिम्‍मेदारियां निभाते हैं नोएल टाटा
Noel Tata के जिम्मे अब टाटा ट्रस्‍ट की नई जिम्‍मेदारी आ गई है। यों तो नोएल टाटा ट्रस्‍ट में भी ट्रस्‍टी के तौर पर शामिल थे। वहीं पिछले कुछ सालों से वे टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं। इनका टाटा ग्रुप के साथ चार दशकों का लंबा इतिहास रहा है। इतना ही नहीं टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। इसके अलावा, टाटा इकोसिस्टम के साथ उनके गहरे संबंध भी हैं। वे ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के चेयरमैंन भी हैं।

50 करोड़ डॉलर से 3 अरब डॉलर की बना दी कंपनी 
ट्रेंट लिमिटेड कंपनी का साल 1998 में सिर्फ एक सिंगल रिटेल स्टोर था, जो आज इनके लीडरशिप में पूरे भारत में 700 से अधिक स्टोर्स के साथ एक मजबूत नेटवर्क में बदल चुका है। टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 2010 और 2021 के बीच कंपनी के राजस्व को 500 मिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर से ज़्यादा तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में आज रतन टाटा के सौतेले भाई Noel Tata का टाटा ट्रस्‍ट का चेयरमैन नियुक्‍त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

Kashmir Terror Attack: भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने.

भीषण गर्मी में बच्चों की ज़िंदगी खतरे में! सरगुजा

सरगुजा, छत्तीसगढ़ – सरगुजा जिले में तेजी से बढ़ते तापमान और भीषण.

अंबिकापुर में महापौर कप की धूम: नगर निगम के

अंबिकापुर। शहर की फ़िज़ाओं में इन दिनों सिर्फ एक ही चर्चा है.