SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 21, 2024 3:23 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Neha Murder Case: जानिए आखिर कैसे दिया फैयाज ने घटना को अंजाम?

Share This News

Hubballi 1713517022

Hubli: कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुए नेहा हिरेमत मर्डर केस अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ लोग इस केस में गुनहगार फैयाज कोंडीकोप्पा के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी शुरू हो गई है। सूबे में सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टी बीजेपी मोर्चै खोल दिया है। वहीं हत्यारोपी फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांफी मांगते हुए अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग कर डाली है।

23 वर्षीय फैयाज कोंडीकोप्पा के पिता बाबा साहेब सुबानी एक स्कूल टीचर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस जघन्य हत्याकांड के बारे में गुरुवार की शाम 6 बजे के आसपास पता चला। वो अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह हैरान हैं। इस वारदात के बाद टूट गए हैं। उन्होंने नम आंखों से कहा, “उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं। वो मेरी बेटी जैसी थी।”

बाबा साहेब सुबानी ने कहा कि वो और उसकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं। फैयाज अपनी मां के साथ रहता था। उसे जब भी पैसे की जरूरत होती थी, उनसे मांग लेता था। उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से करीब तीन महीने पहले बात की थी। उन्होंने ये भी बताया कि करीब आठ महीने पहले नेहा हिरमेत के परिजनों ने उन्हें फोन करके बताया था कि उनका बेटा उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। फैयाज और नेहा एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे।

Pti04 19 2024 000262a 0 1713695627468 1713695682931

फैयाज के पिता ने कहा- वो नेहा से शादी करना चाहता था

उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा, “फैयाज ने मुझसे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है। लेकिन मैंने हाथ जोड़कर इनकार कर दिया था। मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं। मेरे बेटे ने गलत किया है। उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा। मैं इसका समर्थन करता हूं। मेरे बेटे ने मुझ पर और मेरे शहर पर कालिख पोत दी है। मुनवल्ली (फयाज का गृहनगर) के लोग मुझे क्षमा करें। आपने हमें बड़ा किया है। कृपया मुझे क्षमा करें।”

बेटी किसी के साथ रिश्ते में नहीं थी- नेहा के पिता

फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए। पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। नेहा के पिता निरंजन हिरेमत ने कहा कि उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी। उसने उसे प्रपोज किया था। लेकिन जब उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसको चाकू मार दिया।

लव जिहाद से फैयाज की मां ने किया इनकार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैयाज ने उस पर कई बार चाकू से वार किया था। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वो नेहा के साथ रिश्ते में था। लेकिन वह पिछले कुछ समय से उससे बच रही थी। इसी को लेकर वो परेशान रह रहा था। उन्होंने कहा, ”इसकी पुष्टि और सत्यापन की जरूरत है, लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।” आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे।

नेहा का मर्डर कैसे हुआ

नेहा 18 अप्रैल 2024 शाम 4.45 बजे, बीवीबी कॉलेज, हुबली, कर्नाटक,में इम्तेहान चल रहा था। एमसीए स्टूडेंट नेहा हिरेमत इस रोज अपने एग्ज़ाम के लिए पहली बार कॉलेज आई थी। उसने एग्ज़ाम दिया भी और एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने के फौरन बाद उसने फोन पर अपनी मां से बात की। यहां तक तो सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन फोन रखने के बमुश्किल पांच मिनट बाद कुछ ऐसा हुआ कि सिर्फ हुबली या आस-पास के इलाके ही नहीं बल्कि पूरा कर्नाटक ही दहल गया।

उस घटना की तस्वीरें कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गईं। नेहा एग्ज़ाम सेंटर से बाहर निकली तभी एक लड़का अचानक उसके सामने आ गया। उसने नेहा से कुछ बात करने की कोशिश की, लेकिन नेहा शायद इसके लिए तैयार नहीं थी, वो पीछे हट रही थी. लेकिन इसी असमंजस और इनकार के बीच लड़के ने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता था। उसने अचानक अपनी जेब से एक बड़ा सा चाकू निकाला और नेहा पर टूट पड़ा। एक तो 24 साल की दुबली-पतली नेहा, ऊपर से अभी-अभी टायफॉयड से उबरने की कमज़ोरी। उसको संभलने का मौका ही नहीं मिला।

नेहा जमीन पर गिर पड़ी और हमलावर लड़के ने उसे गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे पहले कि एक स्टूडेंट पर दूसरे स्टूडेंट के इस हमले को देख कर वहां मौजूद बाकी लोग रिएक्ट कर पाते, चंद सेकंड से अंदर ही हमलावर अपने इरादों को अंजाम देकर वहां से भागने लगा। लेकिन कॉलेज में मौजूद बाकी लड़कों ने पीछा कर उसे काबू करने में कामयाबी हासिल कर ली और उसे पुलिस के हवाले कर लिया।

हमलावर लड़का कोई और नहीं बल्कि उसके साथ बीसीए में क्लासमेट रह चुका फैयाज कोंडीकोप्पा था। इस हमले के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने नेहा को किसी तरह अस्पताल पहुंचा, लेकिन मौका ए वारदात से करीब 2 किलोमीटर दूर के आईएमएस अस्पताल पहुंचते-पहुंचते नेहा की जान जा चुकी थी। पुलिस ने छात्रों की मदद से नेहा की जान लेने वाले फैयाज को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस वारदात के पीछे क्लासमेट की सूरत में छुपे सनकी आशिक की एक ऐसी कहानी छुपी है, जो डराने वाली है। नेहा के पिता निरंजन हिरेमत हुबली धारवाड नगर निगम में कांग्रेस से पार्षद हैं।

सियासी तौर पर अपने इलाके में काफी एक्टिव हैं. हिरेमत परिवार ने पुलिस को बताया है कि फैयाज उनकी बेटी नेहा को पिछले कई महीनों से काफी परेशान कर रहा था। वो नेहा से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थी। उसने उसे साफ-साफ मना भी कर दिया, लेकिन फैयाज ने उसका पीछा करना बंद नहीं किया। यही वजह है कि नेहा के घरवालों ने पांच छह महीने पहले फैयाज को अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। अपनी बेटी को वो खुद की कॉलेज छोड़ने और पिक करने भी जाते थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि फैयाज कॉलेज के अंदर ही उनकी बेटी पर हमला कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों

रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई.

 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता –

विक्ट्री इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर.