
HIGHLIGHTS
- NEET Paper Leak मामले में CBI की कार्रवाई।
 - पटना में मनीष प्रकाश और आशुतोष गिरफ्तार।
 - CBI कुछ और लोगों को कर सकती है गिरफ्तार ।
 
Patna, A.Kumar: NEET Paper Leak मामले की जांच कर रही CBI की टीमें बिहार और गुजरात में तेज गति से जांच में जुटी हुई है। बिहार में CBI की टीम ने गुरुवार को NEET Paper Leak मामले में ‘सेफ हाउस’ में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार कर लिया है।
CBI ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे हिरासत में ले लिया। CBI ने Paper Leak के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर हैं। इस वक्त CBI की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है। वहीं एक टीम हजारीबाग डेरा डाले है। CBI ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है।
CBI ने मनीष के साथ उसके दोस्त आशुतोष को भी गिरफ्तार किया है। NEET पेपर लीक मामले में आशुतोष की दूसरी गिरफ्तारी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द CBI कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
								
													
													
							
						
						


