SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 22, 2024 5:37 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए दिनेश राय ने किया नामांकन, मिल रहा अधिवक्ताओं का समर्थन-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में थे भर्ती।-नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में विधि विधान से हुआ भव्य शुभारंभ-मऊ: स्व. जवाहर लाल पाण्डेय एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जिले के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर 31वां सफल सीजर ऑपरेशन-सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।

‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में Muslim League की छाप’,PM मोदी का सहारनपुर में जोरदार हमला।

Share This News

Modi In Saharanpur 2024 04 2de61f066e07083037a92f1499c23463

Saharanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में थे। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर में मतदान होना है। बीजेपी ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को मैदान में उतारा है, जबकि माजिद अली बसपा के उम्मीदवार हैं। इमरान मसूद सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव मैदान में हैं। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

 पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है

Prime Minister Narendra Modi ने अपने संबोधन में कहा, कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि एक भ्रष्ट और कमजोर देश की बनाकर रख दी था। लेकिन अब आपके वोट की ताकत से पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा। ‘साथियों 10 वर्ष पहले मैं चुनावी सभा के लिए सहारनपुर आया था। तब मैंने गारंटी दिया था की देश झुकने नहीं दूंगा। आप के आशीर्वाद से हर परिस्थिति को बदलूंगा। निराशा को आशा में बदलूंगा। आप लोगों में अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रहने दी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप

PM Modi ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह Muslim League की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए आज हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है. महिलाएं भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गांव भी बोल रहा है, शहर भी बोल रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए

प्रमोद सिंह पालीवाल, चंद्रशेखर उपाध्याय और पंचानन वर्मा भी चुनावी मैदान में.

प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका

New Delhi: प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे।.

नए पेराई सत्र पर सहकारी चीनी मिल्स घोसी में

मिल का संचालन किसानों के लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण – दारा.