
Raipur, Sports Desk: भारतीय टीम के “बैटल-किंग” विराट कोहली ने दूसरे वनडे में कमाल कर दिखाया। उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों पर अपना 53वां One Day International (ODI) शतक पूरा करके इतिहास रच दिया। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 102 रन बनाए। इस तरह उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84 शतक दर्ज हो गए। हाल ही में पहले वनडे में उन्होंने 135 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अब दूसरी पारी में फिर से शतक लगाया है।
इस प्रदर्शन के साथ कोहली ने अपने भारत में घरेलू मैदानों पर बनाए गए रन में भी एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। कहा जा रहा है कि भारत में उन्होंने 6500 रन पार कर लिए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
विश्लेषकों का कहना है कि कोहली अब भी ‘active’ बल्लेबाजों में सबसे ahead हैं, और उनकी फिटनेस-डेडिकेटेड तैयारी उन्हें नए रिकॉर्ड्स की ओर ले जा रही है। कोहली की इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें बरकरार रखी हैं, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बनी है कि अनुभव, फिटनेस और उत्साह किसी भी उम्र में चमक बना सकते हैं।
भारत में सबसे ज़्यादा ODI रन
6,976 – सचिन तेंदुलकर (160 इनिंग्स)
6,500* – विराट कोहली (123 इनिंग्स)
4,938 – रोहित शर्मा (95 इनिंग्स)
4,525 – एमएस धोनी (116 इनिंग्स)
3,507 – युवराज सिंह (104 इनिंग्स)
एक्टिव बल्लेबाजों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक
विराट कोहली – 84*.
जो रूट – 58.
रोहित शर्मा – 50.
केन विलियमसन – 48.
स्टीव स्मिथ – 48.


