New Delhi, R.Kumar: तू इधर उधर की न बात कर,ये बता कि काफिला क्यूं लुटा,मुझे रहजनों से गिला नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है- शहाब जाफरी की ये लाइन आज की तारीख में लोकसभा चुनाव के दौरान सटीक बैठती है। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं इसके पीछे ठोस कारण है। बात को आगे बढ़ाएं उससे पहले आपको लिए चलते हैं साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान। उस वक्त के भाजपा की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए वादे की ओर। अभी इसका जिक्र करना इसलिए मौजू है क्योंकि एक बार फिर लोकसभा चुनाव का दौर जारी है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि ना तो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश में 2014 और 2019 में किये गए बुनियादी मुद्दों पर बात करते हैं, ना ही विपक्ष और ना ही मीडिया। बस भावनाओं का गुबार चुनावी फिजा में उछाले जा रहे हैं।
अब ऐसा भी नहीं है कि आप प्रधानमंत्री पर नक्कारा होने का आरोप लगा सकते हैं। कुछ काम जो उन्होंने किये हैं उसके लिए देश आने दिनों में उनका सदा आभारी रहेगा। वो चाहे धारा 370 हो या राम मंदिर का निर्माण,तीन तलाक इत्यादि। लेकिन देश की जनता को उनसे और भी उम्मीदें थी और है। इसीलिए सवाल पुछे जाने चाहिए वो भी उनके द्वारा उठाए गए पिछले चुनावी दौर में।
‘महंगाई भौजाई’ है, हंसी ठिठोली करना उसका हक है ?
2014 में महंगाई ‘डायन’ थी लेकिन बाद में इसने अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाई, ब्यूटी पार्लर गई,मेकअप सेकअप करके आज की तारीख में देश की गलियों में ऐसे मटक रही है जैसे नई नवेली भौजाई हो। यही वजह है कि उसका सताना भी लोगों को आनंददायक लगता है। जरा देखिए कैसे मजा ले रही है भौजी-
पेट्रोल के दाम – 1 जून 2014 – 71.51 रुपये, आज ₹106.28 प्रति लीटर
डीजल के दाम – 1 जून 2014 – 57.28 रुपये, आज ₹94.59 प्रति लीटर
सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के दाम – 1 जून 2014 – 414 रुपये,आज ₹ 907.50.
दूध के भाव– 1 जून 2014 – 38 रुपये प्रति लीटर, 66 रुपये प्रति लीटर,फुल क्रीम
ये बानगी भर है। हम सब से प्रतिदिन महंगाई भौजाई हंसी ठिठोली कर रही है लेकिन हम बुरा नहीं मानते क्योंकि हमलोग भौजाई का बहुत सम्मान करते हैं। करने दीजिए अपने लोग ही न कर रहे हैं। महंगाई सिर्फ यहीं थोड़े ही है पाकिस्तान में भी तो है।
बेरोजगारी नहीं है देश में…
आप सब बेवजह सरकार को बदनाम कर रहे हैं। यहां तो इतना काम है कि कामगार नहीं मिल रहे। सरकार 2014 से रोजगार दे रही है। अब तक 20 करोड़ युवाओं को नौकरी दे चुकी है। युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी मिले इसके लिए अग्निवीर योजना लेकर आई है। मोदी जी ने उस वक्त जो कहा था वो किया। बात खत्म, अब आगे बढ़िये।
भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी स्कीम लाई है कि ना रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। सारे भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में मिला लो सब स्वच्छ हो जाएंगे। अब तो लोग भाजपा को भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी कहने लगे हैं। लेकिन मोदी जी आप इन लोगों के कहने पर ध्यान मत दीजिए। आप बसे लगे रहिए स्वच्छ भारत अभियान में। देश की जनता आपके साथ है। 38 फीसदी वोट आपको मिला है 2019 के चुनाव । बाकी तो झूठे 62 फीसदी लेकर उछल रहे हैं। आप बस लगे रहिए। चंदा तो धंधा है। कैसे चलेगी पार्टी। बेकार का लोग आप पर सवाल कर रहे हैं। ये कहां लिखा है कि कम इनकम वाला सौ दो सौ करोड़ चंदा नहीं दे सकता है। देश की जांच एजेंसी को मजबूत कर दिया है आपने ED, CBI,इनकम टैक्स लगातार छापा मार रहे हैं। आप लोग समझ ही नहीं रहे हैं बात को।
आप लोग चुप रहिए ,बदनाम मत कीजिए
रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हो गया है और क्या चाहिए? देश अमृतकाल में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि आप जो 80 करोड़ को मुफ्त अनाज दे रहे हैं उसे बढ़ाकर सौ करोड़ कर दीजिए। महिला सुरक्षा पर कुछ कहने का है। लोग केवल मणिपुर और अन्य प्रदेश का हवावा देते हैं। ये सब झूठ फैला रहे हैं। सबका मंगलसूत्र सुरक्षित है। गंगा मईया की कसम। अब देखिए गंगा कितनी साफ हो गई है। आप कहीं भी डूबकी लगाई चकाचक होकर निकलेंगे। यहीं नहीं सरकार ने तो गौ हत्या बंद करवा दी है, बीफ एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया। विदेशों में जो कालाधन जमा था सब वापस आया कि नहीं। सबके खाते में 15-15 लाख आये कि नहीं।
आपलोग को पता ही है नोटबंदी से देश को कितना फायदा हुआ, GST से व्यापारी लोग बम-बम हैं, गांवो की हालत सुधरी, किसानों ने आत्महत्या करना बंद कर दिया। दरअसल सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया, आय दुगनी कर दी। 2022 तक सबको घर दे दिया। रोटी,कपड़ा मकान, हर हाथ को काम। अरे भाई अब क्या चाहिए? चुप चाप वोट दीजिए और बाकी सब मोदी जी पर छोड़ दीजिए क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।