SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 23, 2025 8:18 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली प्राथमिकता - संजय कुमार त्रिपाठी-तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”-“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था की बागडोर भाजपा के हाथों”-दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की स्थिति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं।-दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की स्थिति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं।-दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की स्थिति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं।

भारत का पाक पर एक और हमला, आयात पर पूरी तरह से लगाई रोक, मोदी सरकार का बड़ा फैसला।

Share This News

Untitled 3 Copy 1

Headlines

·    भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाई रोक।

·    मोदी सरकार का बड़ा फैसला।

·    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर करारा वार।

New Delhi, R. Kumar: भारत लगातार पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है। पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने फिर एयर स्पेस बंद करने उसके बाद पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने के बाद मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्‍तान से पूरी तरह से आयात प्रतिबंध कर दिया गया है।

पूरी तरह से आयात पर प्रतिबंध

पहले डायरेक्‍ट ट्रेड बंद (Direct Export-Import Ban) किया गया था, लेकिन अब इनडायरेक्‍ट इम्‍पोर्ट भी बंद (India Ban Direct Indirect Import) कर दिया गया है। यह पाकिस्‍तान पर करारी चोट माना जा रहा है। भारत का वाणिज्य मंत्रालय उन उत्पादों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा।

वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में इस संबंध में एक प्रावधान जोड़ा गया है। जिसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह 2 मई की अधिसूचना में जानकारी दी गई है। FTP के प्रावधान में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात किए जा सकें या अनुमति प्राप्त हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे।

भारत पाकिस्‍तान को क्या करता है निर्यात?

दोनों देशों के बीच व्‍यापार प्रतिबंध होने से पहले भारत मुख्य रूप से कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्‍ट्स, दवाइयां और मसाले निर्यात करता था। इसके अलावा, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी तीसरे देशों के माध्‍यम से भेजता था।

पाकिस्तान से भारत क्‍या आता था?

पहले सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे उत्पाद आयात होते थे, लेकिन 2019 के बाद आयात लगभग शून्य हो गया। 2024 में पाकिस्तान से भारत का आयात मात्र 48 लाख डॉलर रहा। यह सिर्फ जरूरी चीजें जैसे सेंधा नमक और मुल्‍तानी मिट्टी ही मंगाता था। अब यह भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

‘grey list’ में शामिल होगा पाकिस्तान

वहीं आपको बता दें कि अब भारत दो और बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है। ये कदम पाकिस्तान को Financial Action Task Force (FATF) की ‘grey list’ में फिर से वापस लाने और International Monetary Fund’s (IMF’s) की मई में होने वाली बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आपत्ति जताने से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

पारदर्शी, प्रभावी और जनता-केंद्रित पुलिसिंग स्थापित करना है पहली

सिर्फ कानून नहीं, जनता का भरोसा है” — थाना प्रभारी संजय कुमार.

तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम अशोक कुमार सिंह की

घोसी। तहसील परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में घोसी.

“सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री, नीतीश कैबिनेट में कानून-व्यवस्था

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार सरकार में विभागों का.