
घोसी (मऊ)। तहसील बार एसोसिएशन घोसी में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए शिव प्रकाश ने नामांकन किया है, जबकि महामंत्री पद के लिए रणवीर सिंह एवं जयहिन्द सिंह के नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विपुल कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अतिरिक्त प्रशासन मंत्री पद के लिए साहेबजाद तथा ऑडिटर पद के लिए महमूद आलम ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

चुनाव अधिकारी लालजीत राव ने नामांकन पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे की चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नामांकन जांच एवं अन्य औपचारिकताओं के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
गौर तलब है कि मतदान 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कराई जाएगी। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना उसी दिन 13 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:00 बजे से प्रारंभ होगी।


