Patna, News Desk: जदयू नेता डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का राजनीतिक कोहिनूर बताते हुए कहा कि बिहार के लिए यह सौभाग्य की बात है कि राजनीतिक क्षेत्र में नीतीश कुमार के रूप में ऐसा अनमोल रत्न मिला जो कि राजधर्म का पालन करते हुए सत्ता का उत्कृष्ठ संचालन कर बिहार जैसे अति पिछड़े राज्य में कम संसाधन होने के बावजूद भी विकास की धारा बहा कर देश की चहुंमुखी विकास के साथ जोड़ा है।
आगे उन्होंने कहा कि बढ़ते और बदलते बिहार के चौतरफा विकास के लिए 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम जरूरत है। विपक्ष को अनुभवहीन व नेतृत्व विहीन करार देते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प अभी मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बिहार की तस्वीर और तकदीर को बदला है।