SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 13, 2025 1:21 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
घोसी जल-कल योजना में बड़ा खेल: अधूरा काम, पूरा भुगतान—सभासद ने खोला भ्रष्टाचार व धमकियों का पिटारा-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।-कौन है वो महिला...?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया से भी बड़े महल में रहती है।-Nitish Government का बड़ा फैसला: DA बढ़ा, 3 नए विभाग बने, दो जिले अपग्रेड,19 एजेंडे पर लगी मुहर।-Nitish Government का बड़ा फैसला: DA बढ़ा, 3 नए विभाग बने, दो जिले अपग्रेड,19 एजेंडे पर लगी मुहर।-Nitish Government का बड़ा फैसला: DA बढ़ा, 3 नए विभाग बने, दो जिले अपग्रेड,19 एजेंडे पर लगी मुहर।-Nitish Government का बड़ा फैसला: DA बढ़ा, 3 नए विभाग बने, दो जिले अपग्रेड,19 एजेंडे पर लगी मुहर।

छत्तीसगढ़ की साय सरकार किसानों को देगी फ्री सोलर पंप, Saur Sujala Yojana 2024 की देखें पूरी जानकारी !

Share This News

पपपपप

HIGHLIGHTS

  • Saur Sujala Yojana 2024 का ऐलान।
  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार बड़ी योजना।
  • सरकारसोलर पंप लगवा करके देगी।

Raipur, News Desk: छत्तीसगढ़ की विष्णुदे सरकार किसानों को लेकर अहम फैसला लिया है। जो कि किसानों के हित में है।आइए आपको बताते हैं कि आखिर है वो फैसला और कैसे उस योजना का लाभ आप उठा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ की विष्णुदे सरकार की तरफ से शौर्य सुजला योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसान भाई अपने खेतों में, चरागाहों और गौशालाओं में इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसानो को 3 प्रकार से पंप दिए जाते है जो अलग अलग पॉवर के हैं।

  • 2 एचपी सोलर पंप: यह पंप सब्जियों के खेतों के लिए है। इसकी कीमत ₹25,000 है।
  • एचपी सोलर पंपछोटे पैमाने पर खेती करने वाले किसानों के लिए है। इसकी कीमत ₹2.5 लाख है।
  • एचपी सोलर पंप: धान के किसानों के लिए मददगार है। इसकी कीमत ₹3 लाख है।

आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत खेतों में, गौठानों में, चरागाहों और गौशालाओं में सोलर पंप लगाने के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं और आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को छत्तीसगढ़ का नागरिक होना अनिवार्य है। आप  अधिकारिक वेबसाइट http://www.creda.in/ पर जाकर डिटेल देख सकते हैं।

सौर सुजला योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि हमारे प्रदेश के किसानों की आय बढ़े और प्रदेश तरक्की करे। यही वजह है कि राज्य में शौर्य सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाए जाएंगें। सरकार ने जिन-जिन क्षेत्रों में सोलर पंप लगाने की बात की है अगर वहां वहां पर सोलर पंप लगवा देती है तो कहीं ना कहीं राज्य की जीडीपी में भी बढ़ोत्तरी होगी और यहां पर महंगाई एवं बेरोजगारी का स्त्तर भी काम हो सकेगा।

सौर सुजला योजना के लिए मापदंड

आइए अब आपको बताते हैं कि शौर्य सुजला योजना के अंतर्गत यदि आपको आवेदन करना है, तो आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए।

  • लाभार्थी उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • शौर्य सुजला योजना के लिए किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति आवेदन दे सकता है।
  • ऐसे किसान जो गरीब और सोलर पंप नहीं खरीद सकते है वो इसमें आवेदन कर सकते है।
  • अगर आपके पास दो हेक्टेयर की भूमि है, तो ऐसे में आप योजना में आवेदन दे सकते हैं।
  • योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के नागरिकों को ही दिया जाएगा।

सौर सुजला योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

जरूरी डॉक्यूमेंट –

  1. आधार कार्ड: आपके पहचान के लिए आधार कार्ड का होना काफी जरूरी है।
  2. भूमि से संबंधित कागजातइस योजना का लाभ दो हेक्टेयर भूमि धारक को ही दिया जाएगा इसीलिए आपको अपनी भूमि के प्रमाण पत्र के रूप में भूमि से संबंधित सभी प्रकार के कागजात आपको योजना के आवेदन फार्म में लगाने होंगे।
  3. राशन कार्ड: योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  4. बैंकखाता जानकारी:  आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है। इसके लिए आपको बैंक खाते की पासबुक का इस्तेमाल आवेदन फार्म में करना होगा।
  5. आय प्रमाण पत्र: जिन लोगों की वार्षिक आय ₹200000 या फिर इससे काम है, उन्हीं को योजना में आवेदन करने कहा है।
  6. आवासीय प्रमाण पत्र: आपके पास आवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  7. फोटोग्राफ: इस योजना में आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए ।

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी क्रेडा विभाग के कार्यालय पर जाकर के संपर्क करें। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.creda.in/ पर जाएं और आवेदन कर इसका लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

घोसी जल-कल योजना में बड़ा खेल: अधूरा काम, पूरा

घोसी/ विवेक चौहान। आदर्श नगर पंचायत घोसी के वार्ड नं.-5 में जल-कल.

कौन है वो महिला…?, जो नीता अंबानी के एंटीलिया

SPOT TV,News Desk: वडोदरा की गायकवाड़ शाही वंश की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़.

Nitish Government का बड़ा फैसला: DA बढ़ा, 3 नए

Headlines महंगाई भत्ता 5% बढ़ा। कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर मुहर। तीन.