
मऊ। बीएसएसएस परशुराम सेना ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार दूबे को जिला कार्यकारिणी में कानूनी सलाहकार (उत्तर प्रदेश) के पद पर मनोनीत किया है। यह मनोनयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पाण्डेय एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पं० अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडे ने बताया कि नवनियुक्त कानूनी सलाहकार सुनील कुमार दूबे, पुत्र दीनानाथ दूबे, मऊ जनपद के बहरामपुर, मानीकपुर के निवासी हैं। वे लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं और सामाजिक व कानूनी क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके अनुभव को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
मनोनयन पत्र के माध्यम से संगठन ने उनसे ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करने की अपेक्षा जताई है। साथ ही बीएसएसएस परशुराम सेना को मजबूत करने, समाज को एकजुट करने और संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने का आग्रह किया गया है। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सुनील कुमार दूबे को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उनके मनोनयन से समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

