
Delhi Airport Air Traffic Control: इस वक्त के सबसे बड़ी खबर आ रही है दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से। जहां इस वक्त अफरा-तफरी मची हुई है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से कुछ ही मिनटों में 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं है। कई विमान रनवे पर रुके रहे, और सैकड़ों यात्री घंटों तक इंतज़ार करते रहे। इस बीच Air India, IndiGo जैसी लगभग सभी प्रमुख एयरलाइनों ने पैसेंजर्स को संदेश भेजा है। जिसमें कहा गया कि ATC सिस्टम की तकनीकी समस्या आने के कारण उड़ानें देर से चल रही हैं।
ATC सिस्टम होता क्या है?
दरअसल Air Traffic Control यानी (ATC) हवाई यातायात नियंत्रण करने की वो प्रणाली है जो आसमान में उड़ने वाले सभी विमानों को एक-दूसरे से टकराने से बचाता है। देसी भाषा में इसे आप ‘आसमान का ट्रैफिक पुलिस’ भी कह सकते हैं। यह विमानों का ट्रैफिक मैनेज करने का काम करता है। ऐसे में अगर इसमें खराबी आ जाए तो पूरा एयरपोर्ट ठहर जाता है। ATC का काम है कि कौन सा विमान कब उड़ान भरेगा, कौन कब उतरेगा, कौन कितनी ऊंचाई पर और किस दिशा में जाएगा और इन सबका हर सेकंड रियल-टाइम ट्रैकिंग और निर्देश देना है।
क्या है तकनीकी खराबी?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस मामले पर एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है, क्योंकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी आई है। नियंत्रक फ्लाइट प्लान को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है।
एएमएसएस को ठीक किया जा रहा है
आज सुबह से अभी तक 400 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हो चुकी हैं। अभी शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दिल्ली से विभिन्न गंतव्यों को जाने वाली उड़ानों में भारी विलंब की स्थिति को देखते हुए पूरे देश की उड़ानों पर असर दिखने लगा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।


