मऊ/ विवेक चौहान। घोसी स्थित आबकारी गोदाम में आबकारी अनुज्ञापियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मऊ के जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम ने की।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा माह दिसंबर के निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से समस्त अनुज्ञापियों को मदिरा का अधिक से अधिक उठान करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ई-पॉस मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने निर्देशित किया कि दुकानों पर कार्यरत विक्रेताओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा किसी भी स्थिति में ओवररेटिंग या अपमिश्रण न होने पाए। उन्होंने अवैध मदिरा की बिक्री की जानकारी तत्काल विभागीय अधिकारियों या टोल फ्री नंबर 14405 पर देने के निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त दुकानों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा कूड़ादान अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आबकारी निरीक्षक सदर विमलेश यादव, आबकारी निरीक्षक घोसी मोहम्मद अदनान खान, आबकारी निरीक्षक मधुबन नेहा यादव सहित जनपद के समस्त प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाही उपस्थित रहे।



