
– स्थानांतरण तक आंदोलन जारी रहेगा: रितेश कुमार श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएश कलेक्ट्रेट मऊ
मऊ। एसडीएम मोहम्दाबाद गोहाना की कथित दमनकारी नीतियों, मनमाने रवैये एवं वादकारियों से धनउगाही के आरोपों को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट मऊ ने इन आरोपों की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस तरह की कार्यशैली को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट मऊ के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने घोषणा की है कि एसडीएम मोहम्दाबाद गोहाना के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पूरी ताकत से आगे बढ़ाया जाएगा और जब तक उनका स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मोहम्मदाबाद गोहाना के सभी अधिवक्ताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं के सम्मान, न्याय और स्वाभिमान की है, और आवश्यकता पड़ी तो यह संघर्ष निर्णायक रूप लेगा।
महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद मऊ के सभी अधिवक्ता संगठनों—तहसील घोसी, तहसील मधुबन एवं तहसील सदर—के अध्यक्षों और महामंत्रियों से एकजुट होकर आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है, ताकि किसी भी अधिकारी की मनमानी पर रोक लगाई जा सके।
अधिवक्ताओं में इस मुद्दे को लेकर भारी रोष व्याप्त है और आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।
Edited by Umashankar


