घोसी, मऊ। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मैपिंग के बाद मतदाता सूची में कमी पाए जाने पर नोटिस प्राप्त मतदाताओं ने बुधवार को तहसील पहुंचकर अपना पक्ष रखा। एसडीएम अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष मतदाताओं ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का प्रयास किया।
तहसील परिसर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता पहुंचे, जिनमें से कई आधे-अधूरे कागजात लेकर आए थे। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित मतदाताओं को एसआईआर के अंतर्गत मांगे गए 13 आवश्यक प्रमाण पत्रों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घोसी विधानसभा क्षेत्र के 13 हजार से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है। नोटिस प्राप्त सभी मतदाताओं को अपना पक्ष रखने के साथ आवश्यक कागजात जमा करने का अवसर दिया जा रहा है।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, मान्यता प्राप्त बोर्ड से जारी हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो) सहित कुल 13 प्रकार के प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी ही मान्य होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे घबराएं नहीं, निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवश्यक दस्तावेज पूरे कर जमा करें, जिससे मतदाता सूची की त्रुटियों को सही किया जा सके।
इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, एनटी अभिषेक वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, शैलेन्द्र प्रकाश, स्टेनो विपिन कुमार, आरआरके सुधाकर, लेखपाल सौरभ राय, वीआरसी मुलायम यादव, ओमप्रकाश यादव, सियाराम सहित अन्य सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
Edited by Umashankar


