सरगुजा, छत्तीसगढ़ – सरगुजा जिले में तेजी से बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। विशेषकर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। इसी को लेकर राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) सरगुजा इकाई ने जनहित में एक साहसिक कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को तत्काल बंद करने की मांग की है।
ज्ञापन में NSUI ने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है, जिससे बच्चों के लू लगने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। छात्र संगठन का कहना है कि गर्मी में स्कूलों का संचालन बच्चों के जीवन से खिलवाड़ के समान है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो छात्र संगठन जन आंदोलन शुरू करेगा और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
इस ज्ञापन के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी धीरज गुप्ता, अभिषेक सोनी, गौतम गुप्ता, अतुल यादव, ऋषिकेश मिश्र राजा, ऋषभ जायसवाल, अवि गोस्वामी, आयुष पाण्डेय और प्रियांशु जायसवाल शामिल थे। सभी ने एक सुर में प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की।
NSUI ने इस पूरे मामले को बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा मानवीय विषय बताया है और आग्रह किया है कि सरकार एवं जिला प्रशासन संवेदनशीलता दिखाते हुए स्कूलों को अवकाश घोषित करे, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
बढ़ती गर्मी और प्रशासन की चुप्पी को लेकर अभिभावकों में भी बढ़ रही है चिंता, ऐसे में NSUI की यह पहल जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी जल्दी निर्णय लेता है।
इस ख़बर पर हम लगातार अपडेट देते रहेंगे।