SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
October 10, 2025 6:46 pm
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला नोबेल का शांति पुरस्कार?-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।-प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा अपडेट?,भक्तों की आंखे हो रही नम।

स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा SDM राजेश अग्रवाल सम्मानित 

Share This News

Screenshot 2025 0301 171104

  • तहसील के सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार दे रही है स्वाती स्पेंटोज – राजेश अग्रवाल
  • स्वाती स्पेंटोज के मालिक सुशील जाजोदिया एक प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्व हैं – राजेश अग्रवाल

घोसी। राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ की धरती से निकलकर मुंबई और सूरत में स्थापित स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड फार्मा कंपनी के मालिक श्री सुशील जाजोदिया ने घोसी के एसडीएम राजेश अग्रवाल को मूंगमास ग्राम में अंग वस्त्र और पुष्य गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस समारोह में इलाके के कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड, जो आज भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में अपनी पहचान बना चुकी है, घोसी तहसील के सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार प्रदान कर रही है। इस कंपनी का कारोबार अरबों रुपये तक पहुंच चुका है, लेकिन इसके मालिक श्री सुशील जाजोदिया की सादगी, प्रभावी नेतृत्व और उत्कृष्ट व्यक्तित्व ने इस सफलता को और भी खास बना दिया है।

श्री जाजोदिया का कहना है कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण उनके कर्मचारियों की मेहनत और उनके समर्पण है। उन्होंने अपनी कंपनी की सफलता के लिए अपनी टीम के योगदान को अहम बताया और साथ ही समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान, एसडीएम राजेश अग्रवाल ने श्री जाजोदिया की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन एक प्रेरणा है, जो यह दर्शाता है कि कठिन मेहनत, ईमानदारी और सादगी के साथ किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने श्री जाजोदिया के योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि उनकी तरह और भी लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करेंगे।

इस सम्मान समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में असाधारण सफलता प्राप्त कर सकता है। श्री जाजोदिया का व्यक्तित्व न केवल उनके व्यवसाय के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है।

इस आयोजन ने स्थानीय लोगों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया और घोसी क्षेत्र में श्री जाजोदिया के योगदान को और भी सम्मानजनक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

डोनाल्ड ट्रंप को नहीं, जानिए किस महिला को मिला

नई दिल्ली,न्यूज डेस्क: वर्ष 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा हो.

प्रेमानंद महाराज की तबीयत पर जानिए क्या आया बड़ा

वृंदावन,न्यूज डेस्क: प्रेमानंद महाराज आज की तारीख में किसी परिचय के मोहताज.

Bihar महिला सीनियर क्रिकेट टीम मोहाली के लिए रवाना,

पटना: प्रगति सिंह के नेतृत्व में बिहार महिला सीनियर क्रिकेट टीम रविवार.