- मिल का संचालन किसानों के लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण – दारा सिंह चौहान
- इस सत्र में मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाया जाएगा – रजनीश राय राजू
मऊ/ उमाशंकर उपाध्याय। उत्तर प्रदेश के घोसी स्थित सहकारी चीनी मिल्स में आज नए पेराई सत्र का विधि विधान से भव्य शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, उप सभापति रजनीश राय राजू, जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, एडीएम सत्यप्रिय सिंह, उपजिलाधिकारी श्री अभिषेक गोस्वामी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही बड़ी तादाद में किसानों और मिल कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर मिल प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का ऐलान किया गया, जिनसे किसानों को बेहतर समर्थन मिल सके और मिल की पेराई क्षमता में वृद्धि हो सके।
कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने इस मौके पर किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मिल के संचालन को किसानों के लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और इस नए पेराई सत्र को अत्यधिक सफल बनाने की कामना की।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने इस अवसर पर सहकारी चीनी मिल्स के संचालन के महत्व को रेखांकित किया और किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि मिल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं और योजनाओं से किसानों को शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
सहकारी चीनी मिल्स घोसी के उप सभापति श्री रजनीश राय ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नए पेराई सत्र की शुरुआत किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाया जाएगा, ताकि किसानों को बेहतर मूल्य मिल सके और उनकी मेहनत का पूरा लाभ उन्हें प्राप्त हो। रजनीश राय ने विश्वास जताया कि मिल के संचालन में सुधार और कार्यकुशलता के कारण इस बार किसानों को अधिक लाभ होगा। उन्होंने मिल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय को और मजबूत करने की बात की, ताकि चीनी मिल का संचालन सटीक रूप से हो सके और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले। साथ ही, उन्होंने सभी किसानों से मिल के साथ सहयोग की अपील की और यह सुनिश्चित किया कि मिल द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं किसानों के लाभ में होंगी।
उपजिलाधिकारी श्री अभिषेक गोस्वामी ने मिल के कर्मचारियों और किसानों को धन्यवाद दिया और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि मिल का संचालन सटीक और किसानों के लाभकारी तरीके से किया जाएगा।
समारोह के दौरान मिल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग के नए रास्ते खोले गए, ताकि मिल संचालन और किसानों की समृद्धि में तालमेल बना रहे। इस नए पेराई सत्र की शुरुआत को लेकर किसानों में भी उत्साह और उम्मीदें स्पष्ट रूप से दिखी।
इस दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, शिव प्रकाश उपाध्याय, रामाश्रय राय, सुधाकर सिंह, प्रवीण गुप्ता, सर्वेश राय, मुन्ना गुप्ता, आलोक राय, त्रिभुवन, राजेश सिंह, करुणेश राय, विपिन राय, दुर्ग विजय राय, पूजा राय, मिंटू राय, दीपक राय, शिवम राय, विमल कृष्ण राय, उमाशंकर उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।