HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से प्रारंभ।
- कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी टीम इंडिया।
- India vs Sri Lanka सीरीज का शेड्यूल जारी।
New Delhi, Sports Desk: भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस दौरे में भारतीय टीम मेजबानों के साथ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। पहले टी20, तो बाद में वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना है। दौरे की खास बात यह है कि दोनों ही टीमें नए कोच की रणनीति के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। जहां हाल ही में Sanath Jayasuriya को श्रीलंका का अंतरिम कोच बनाया गया, तो वहीं Gautam Gambhir को भी BCCI ने अगले करीब साढ़े तीन साल के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
भारत ने श्रीलंका का आखिरी बार दौरा जुलाई साल 2021 में किया था। तब राहुल द्रविड़ की कोचिंग और धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने वनडे सीरीज 2-1, तो श्रीलंका ने टी20 सीरीज इसी अंतर से खेली थी।
जानें तारीख और मैचों की टाइमिंग
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 26, तो दूसरा मैच ठीक अगले दिन 27 जुलाई को खेलेगी, तो वहीं आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा और दो दिन के अंतराल पर ही वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। तीनों ही टी20 मैच भारतीय समय के हिसाब से रात सात बजे से खेले जाएंगे। हालाकिं बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते के आखिर में टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। जबकि वनडे की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है।