SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
July 4, 2025 10:40 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
 "जनता से सीधा संवाद और न्याय का घर-घर तक विस्तार" - एसडीएम अशोक कुमार सिंह-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल के समर्थन में खुलकर आया सामने।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।-NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर, MP के उत्कर्ष की दूसरी रैंक।

Hemant Soren आज शाम 5 बजे CM पद की लेंगे शपथ, अब झारखंड में होगा महासंग्राम!

Share This News

 

पपपप

HIGHLIGHTS

  • शाम 5 बजे सीएम पद की Hemant लेंगे शपथ।
  • चंपई ने सीएम पद से दिया था इस्तीफा।
  • कथित भूमि घोटाले में हेमंत को जमानत।

Ranchi, News Desk: झारखंड में अब से कुछ ही देर में एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी में बदलाव होने जा रहा है। हेमंत सोरेन बुधवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। हेमंत सोरेन बाद में कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इससे पहले सुबह हेमंत सोरेन गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन हाल ही में भूमि घोटाले के एक मामले में करीब पांच महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं।

बुधवार को विधायक दल के नेता चुने गए हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली थी। बुधवार को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हेमंत को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। बाद में हेमंत ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

31 जनवरी को गिरफ्तारी, 28 जून को रिहाई

हेमंत सोरेन को 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी किया था। उससे कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

ED जाएगी सुप्रीम कोर्ट!

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय के अंदर की खबर ये है कि जल्द ही झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा, जिसमें हेमंत सोरेन को जमानत दी गई थी। हाई कोर्ट के जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय की सिंगल पीठ ने 28 जून को फैसला सुनाया था।

JMM के अब सिर्फ 27 विधायक

लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की ताकत घटकर 45 विधायकों की रह गई है। जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और आरजेडी का एक विधायक है। जेएमएम के दो विधायक नलिन सोरेन और जोबा माझी लोकसभा के लिए चुने गए हैं, जबकि जामा सीट से विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। सोरेन की पार्टी ने दो और विधायकों बिशुनपुर से एमएलए चमरा लिंडा और बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रोम को निष्कासित कर दिया है। वहीं झारखंड की सरकार में 12 मंत्री हो सकते हैं। जबकि राज्य मंत्रिमंडल में वर्तमान में 10 मंत्री हैं।

भाजपा के पास 24 MLA

इसी बीच, बीजेपी की ताकत भी राज्य में घटकर 24 रह गई है। भाजपा के दो विधायक, ढुलू महतो (बाघमारा) और मनीष जायसवाल (हजारीबाग) अब सांसद हैं। बीजेपी ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को निष्कासित कर दिया है। वे चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अब इतना तो तय है कि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होगी। वहीं ये भी देखना होगा की हेमंत का जेल जाना उनके लिए क्या सहानुभूति वोट में तब्दील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

 “जनता से सीधा संवाद और न्याय का घर-घर तक

अशोक कुमार सिंह बने घोसी के एसडीएम प्रशासनिक सत्य प्रकाश को मिली.

ईरान पर अमेरिका ने की भारी बमबारी, अब इजरायल

Israel-Iran Conflict: ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में अब अमेरिका ने.

NEET UG 2025 रिजल्‍ट: राजस्थान के महेश बने टॉपर,

NEET UG 2025 रिजल्‍ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का.