नई दिल्ली,आर,कुमार: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं।
कौन हैं करन भूषण सिंह?
बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करन भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। साथ ही करन नेशनल लेवल के शूटर भी रहे हैं। उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है। करन के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह मौजूदा समय में विधायक है। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार के सांसद हैं।
आपको बतादें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की 80 सीटों पर चुनाव हो रहा है। बीजेपी 75 सीटों पर सियासी मैदान में है। बाकी की 5 सीटों पर गठबंधन के सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं। 75 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।