पटना,आशीष: देश इस वक्त Lok Sabha Election 2024 के दौर में हैं। इस मौके पर लोकतंत्र के महापर्व में सशक्त भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां पेंटिंग प्रदर्शनी के द्वारा वोट के महत्व को दर्शाया गया एवं फिर आम चुनाव का शंखनाद हो गया गीत को रिलिज किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रचार्या डॉ मीरा कुमारी, NCC की डॉ शांता झा और संचालक मोनित राज ने छात्राओं को वोटिंग के महत्व के विषय में बताया गया । छात्राओं को मतदान की सारी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई और उनसे कहा गया कि वे घर जाकर अपने परिवार के लोगों को भी मतदान देने के लिए जागरूक करे । वही कॉलेज की छात्रा अनुष्का ने बताया की लोकतंत्र में वोट देना बहुत जरूरी है । आपके एक वोट से से देश व प्रदेश की तकदीर बदल सकती है। मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डालना हम सबका नैतिक अधिकार है। इस मौके पर डॉ रेखा मिश्रा, डॉ सुविध्या सिन्हा, डॉ स्मृति आनंद, डॉ शालू, डॉ नलिनी रंजन, आफजा,दिव्या, अपराजिता आदि दर्जनों लोग शामिल रहे ।