SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 5, 2024 8:31 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद - एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल -AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा दें योगदान: प्रोफेसर अकील अली सैय्यद -66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।

बिहार में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अखिल भारतीय जनसंघ : आचार्य भरत भूषण पांडेय

Share This News

Whatsapp Image 2024 04 07 At 1.38.23 Pm

पटना: राष्ट्रवादी विचारधारा की वाहक अखिल भारतीय जनसंघ लोकसभा चुनाव 2024 में देश भर में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, जिसमें तीन सीट बिहार से भी होंगी। इसकी जानकारी आज पटना आए अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भरत भूषण पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय जनसंघ देश भर में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसमें बिहार की तीन सीटें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनसंघ बिहार में नालंदा, सिवान और पटना साहिब लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की नाम की भी घोषणा कर दी।

आचार्य भरत भूषण पांडेय ने बताया कि नालंदा लोकसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार होंगे चंद्रकांता, जबकि सिवान सीट पर सुनील कुमार सिंह अखिल भारतीय जनसंघ के लिए चुनाव मैदान में नजर आएंगे। वहीं पटना साहिब सीट से ज्योति शंकर अखिल भारतीय जनसंघ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अपनी विचारधारा को जन जन तक पहुंचना है और कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है। इसके लिए संगठन तत्पर है और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी काम जोर-जोर से किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिल भारतीय जनसंघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंघ के उम्मीदवार पूरी मजबूती के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। हम नालंदा सिवान और पटना साहिब की सीट पर जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 में हुई थी और इसके संस्थापक स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बलराज मधोक थे। कालांतर में इसका जनता पार्टी में विलय हो गया था। तत्पश्चात इसकी स्थापना पुनः4 फरवरी 1971 को बलराज मधोक के द्वारा किया गया और तब से यह संगठन अनवरत चलती आ रही है और अपनी विचारधाराओं के साथ लोगों को जोड़ने का भी काम करती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

सादगी की मूर्ति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद – एसडीएम

देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती : अधिवक्ताओं ने दी.

AI सीखकर देश एवं समाज की तरक्की में युवा

जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप आयोजित नंदुरबार, महाराष्ट्र। अक्कलकुआ.

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.