HIGHLIGHTS
अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित।
370 वापस नहीं लाने दूंगा- केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह ने राहुल गांधी को दी चुनौती।
Srinagar, News Desk: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजकल जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मत जिताना, नहीं तो जम्मू-कश्मीर का विकास रुक जाएगा। हम जम्मू-कश्मीर के विकास और आतंकवाद से बचाने का हमेशा काम करेंगे। हमने जम्मू में हजारों करोड़ों रुपये का विकास किया है।
पाकिस्तान को भी अमित शाह ने ललकारा
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के मुताबिक चुनाव हो रहा है। पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार यहां एक तिरंगे के नीचे तहत मतदान होने वाला है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना अधिकार मिला है। लेकिन ये दोनों पार्टी फिर से आपका अधिकार छीनना चाहती है। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी ललकारा। उन्होंने कहा कि जब तक यहां शांति स्थापित नहीं होती, तब तक उनसे बातचीत नहीं हो सकती।
घाटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार
अमित शाह ने कहा कि आज हमारी पार्टी की सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में यहां एम्स, आईआईटी दिया, कॉलेज दिये। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ये मोदी सरकार के समय में ही संभव हो सका है। 370 खत्म होने के बाद यहां आतंकवाद में कमी आई है।
- राहुल बाबा कहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि यह दर्जा कौन वापस दे सकता है। आप क्यों मूर्ख बना रहे हैं। यह दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार दे सकती है। प्रधानमंत्री दे सकते हैं। मैंने पहले ही कहा है कि उचित समय आने पर यह दर्जा देंगे, जो चीज हम पहले ही दे चुके हैं, उसे यह मांग रहे हैं। हम पहले ही कह चुके हैं चुनाव के बाद उचित समय पर जम्मू कश्मीर को राज्य बनाएंगे।
- राहुल बाबा, मैं बाबा मन्हास के मंदिर की कसम खाकर कहता हूं कि हम आपको 370 वापस नहीं लाने देंगे। आपको गुज्जर बकरवाल और दलित भाइयों की रिजर्वेशन को समाप्त नहीं करने देंगे।
- अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक हम अपने अधिकार के लिए बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए लड़ते थे। अब न हमें मांगने की जरूरत है न आंदोलन करने की जरूरत है। जो आपके मन में है वह मोदी जी आपको सीधे दे रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता घर जाएं और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम करें।
- अमित शाह ने कहा कि हम जम्मू को आतंकवाद की आग से हमेशा से बचने का काम करेंगे। मैं आज आपके सामने कह कर जाता हूं कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस की सरकार कभी नहीं बन सकती। भाइयों यह वह लोग हैं, जिन्होंने हमारे महाराज को जम्मू कश्मीर से बाहर निकाल दिया।
- आतंकियों को चुन-चुन कर सफाया करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। कई वर्षों के बाद श्री अमरनाथ की यात्रा भय मुक्त वातावरण में हुई है। अगर यह सत्ता में आए तो उनके पीछे आतंकवाद भी आएगा। जम्मू-कश्मीर की जनता को यह तय करना है कि आपको आतंकवाद चाहिए या शांति और विकास।
- जब तक शांति नहीं होगी पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। कांग्रेस का परिवार, अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार यह तीनों परिवार लूटा है। कहते हैं कि हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आपलोग सहमत हैं?
- गृह मंत्री ने कहा कि अगली सरकार किसकी बनेगी यह जम्मू वाले तय करेंगे। हमें घर जाकर उनके विभाजनकारी एजेंडा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। मैं सबसे ज्यादा भरोसा मीडिया पर नहीं, बल्कि आप लोगों पर करता हूं।