- घोसी एसडीएम और तहसीलदार का अनूठा प्रयास
- अनुसेवक और चपरासी को बनाया गया मुख्य अतिथि
घोसी। एसडीएम राजेश अग्रवाल और तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने एक अनूठा प्रयास किया है। तहसील परिसर में हुए सेवा निवृत्त भव्य विदाई समारोह में उन्होंने अनुसेवक और चपरासी को बतौर मुख्य अतिथि बनाकर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना को साकार किया। दरअसल तहसील परिसर में सामयिक संग्रह अनुसेवक गंगा राम और नजारत में चपरासी के रूप में कार्यरत इस्तेखार का कार्यकाल पूरा होने पर भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन तहसील परिसर सभागार में किया गया। इस दौरान एसडीएम घोसी राजेश अग्रवाल और तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पांडे के हाथों सेवा निवृत्त गंगा राम को पवित्र राम चरित्र मानस और वरिष्ठ अधिवक्ता शमसाद अहमद के द्वारा सेवा निवृत्त हुए इस्तेखार को पाक कुरान भेंट करवा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम किया।
घोसी तहसील के अधिकारी, अधिवक्ता, कानूनगो, लेखपाल, पत्रकार और मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर तथा उपहार देकर अश्रुपूरित नम आंखों से विदाई की। और सेवानिवृत्ति गंगा राम और इस्तेखार के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिवक्ता अनिल मिश्र ने प्रार्थना गीत के माध्यम से आभार प्रकट किया।
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने एक शेर के जरिए कहा कि “छू लिया है जब से तूने मेरे एक दिल का हर कोना, अब न किसी की ख्वाहिश रही और न ही खोना” उन्होंने गंगा की सेवा निवृत्ति पर कहा कि गंगा रिटायर नहीं हुए हैं गंगा हमारे दिलों में बसते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि गंगा और इस्तेखार की शान में गीत और शायरी के जरिए उज्ज्वल जीवन की शुभकामना ज्ञापित किया।
तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने मुख्य अतिथि गंगाराम और इस्तेखार को बधाई देते हुए कहा तहसील आप का परिवार है और आप ने सालों तहसील में सेवा दी और आगे भी तहसील परिवार के संपर्क में रहने की अपील की।
वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय ने कहा कि गंगा की विदाई संभव नहीं है जिस गंगा को राजा भागीरथ ने पृथ्वी के उत्थान के लिए लाया। उन्होंने कहा कि इस तहसील परिसर में अबतक कई कर्मचारी रिटायर हुए लेकिन ऐसा भव्य विदाई समारोह पहली बार हो रहा है उन्होंने कहा एसडीएम साहब द्वारा की गई शुरुआत निरंतर चलता रहे।
बनारस से आए राजू ने अपने गीत ” प्यार मिलता रहे यूं सदा आपका मेरे साहब सहारा तेरा चाहिए” गाकर माहौल को यादगार बना दिया।
भव्य विदाई सम्मान समारोह की अध्यक्षता एसडीएम राजेश अग्रवाल और संचालन तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने की।
इस दौरान नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, अमरनाथ यादव, एसएचओ घोसी राजकुमार सिंह, नपा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, कानूनगो चंद्रशेखर सिंह, रामेंद्र पाण्डेय, बाल गोविंद, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, विवेक सिंह, रितेश सिंह, पंकज चौहान, शैलेंद्र चौहान, आशीष यादव, माल बाबू आशीष वर्मा, अमित सिंह, शेष नाथ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तारिक जफर आज़मी, मंत्री जय प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री बृजेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता शमसाद अहमद, जनार्दन यादव, दिनेश राय, राजेंद्र यादव ब्रह्मदेव उपाध्याय, अखिलेश सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सुतीक्ष्ण मिश्र, सतीश पाण्डेय, बिजेंद्र राय, अतुल यादव समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता स्थानीय मौजूद रहे।
Edited By Umashankar, Spot Desk.