नई दिल्ली,जी.कृष्ण: दिल्ली के कथित Liquor Scam मामले में सीबीआई ने BRS नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। वह ईडी के मामले में अभी न्यायिक हिरासत में हैं। आपको बता दें कि के कविता को ईडी की टीम ने पिछले महीने ही हैदराबाद में उनके घर से हिरासत में लिया था।
के. कविता की मुश्किलें थमती नहीं नजर आ रही है
वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। शनिवार को सीबीआई ने उनसे जेल के अंदर पूछताछ की थी। ईडी ने के. कविता पर आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लाभ पाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य आप नेताओं के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया है। सीबीआई ने बृहस्पतिवार बीआरएस नेता के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर के. कविता को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी। इस पर शाम को एजेंसी को आदेश मिल गया था।
‘साउथ ग्रुप’ से लिंक!
ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं। साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी. साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी। दिसंबर 2022 में ईडी ने आरोपी अमित अरोड़ा के रिमांड पेपर में दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया था. ईडी ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था। माना जाता है कि बुचीबाबू कविता को अकाउंट संभाला करता था.इसके बाद पिछले साल ही मार्च में ईडी ने अरुण रामचंद्रन पिल्लई को भी गिरफ्तार किया था. पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था।