Madhya Pradesh की धरती उगलेगी सोना, सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर मिली खदान में जल्द होगा काम शुरू।
HIGHLIGHTS * खुदाई करने पर एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना मिलेगा। * ये खदान कुल 149.30 हेक्टेयर में फैली है। * भारतीय भूविज्ञानिक सर्वेक्षण ने सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की थी। Bhopal, News Desk:मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो वर्ष से सोने की खोज की जा रही है।