महिलाओं ने एसडीएम न्यायिक को दिया ज्ञापन, पोखरी संख्या 94 के आवंटन से अक्रोषित थीं महिलाएं
घोसी। नगर पंचायत घोसी अंतर्गत पट्टी मोहम्मद उर्फ काजीपुरा की सैकड़ों महिलाओं ने पोखरी संख्या 94 के आवंटन के विरोध में एसडीएम घोसी को ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया की ना मौजूदगी में उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने आक्रोशित महिलाओं का ज्ञापन लिया। इस दौरान राखी, कबूतरी और उनके साथ आई महिलाओं का आरोप